वन विभाग ने दिखाई संवेदनशीलता,आसमानी बिजली से आश्रय खोने वाले पीड़ित परिवार के गांव जाकर स्वीकृत की टीडी (ईमारती लकड़ी).

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के गरीमा गांव में कल दोपहर को आसमानी बिजली गिरने से एक घर जल गया था. गरीब परिवार पर टूटे इस संकट एवं दु:ख की घड़ी में अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों को,  टीडी  हेतु आवेदन करने के लिए समस्या उत्पन्न ना हो इसलिए  वन मंडल अधिकारी  श्री सनी वर्मा  अपने  भरमौर रेंज के स्टाफ के साथ खुद मौके पर पहुंचे  तथा  अग्नि पीड़ितों को नए मकान बनाने  के लिए टीडी (हिमाचल प्रदेश, वन अधिकार धारकों को इमारती लकड़ी वितरण)  नियम  के तहत इमारती लकड़ी देने हेतु  विभाग से  संबंधित सभी औपचारिकताओं को मौके पर ही पूरा की गया ताकि प्रभावित परिवार को इमारती लकड़ी देने में कोई विलंब न हो.

गरीमा गांव की स्थानीय जनता से बातचीत करते हुए वन मंडल अधिकारी भरमौर सन्नी वर्मा ने कहा की ऐसे व्यक्ति जिनका मकान किसी प्राकृतिक आपदा से या आग लगने से क्षतिग्रस्त हुआ हो उनको टीडी स्वीकृत  कराने के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं है कार्यालय वन मंडल अधिकारी भरमौर के फोन नम्बर 01895225046  पर केवल एक कॉल करने पर संबंधित वन विभाग का स्टाफ  मौके पर ही आकर  टीडी से संबंधित  विभागीय औपचारिकताओं को पूरा करेगा.

सन्नी वर्मा ने कहा कि आगजनी या अन्य प्राकृतिक आपदा से आश्रय खोने वाले परिवारों की सहायता के लिए वन विभाग हर वक्त तैयार है.वन मंडल अधिकारी द्वारा सहायता स्वरूप उठाए गए कदम को लोगों की सराहना मिल रही है.लोगों का कहना है कि प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 2-2 हजार रुपये की गौरी राहत देकर कार्य पूरा कर लिया लेकिन इतना नहीं समझा कि आगजनी व उसे बुझाने के दौरान परिवार के कपड़े व राशन भी बरबाद हो गया है.जिसके लिए परिवार को फौरी तौर पर अतिरिक्त रुपयों की आवश्यकता है.