प्रशस्ति व आभार पत्र से बढ़ता है मनोबल-डाॅ अंकित शर्मा

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) ः जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कोरोनावायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रभावी उपायों को लेकर भरमौर उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा को उपायुक्त चंबा द्वारा आभार पत्र प्रदान किया गया है ।
इस आभार पत्र में कोविड-19 के खिलाफ युद्ध के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने के लिए जिला प्रशासन ने आभार प्रकट किया है।
कोरोना विषाणु के खिलाफ इस महाअभियान के लिए एक नायक के रूप में आगे आए हैं इस आपात स्थिति में उत्कृष्ट योगदान हेतु उपायुक्त चंबा श्री विवेक भाटिया ने साधुवाद व शुभकामनाएं प्रदान की हैं । खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए आभार पत्र से उनके साथ साथ पूरे स्टाफ का मनोबल ऊंचा हो गया है। इससे उनकी कार्यक्षमता मानसिक रूप से और बढ़ गई है। बताया कि भरमौर उपमंडल में एक्टिव केस फाइंडिंग में भरमौर उपमंडल से 100 प्रतिशत जनसंख्या को कवर किया गया है
डॉक्टर अंकित शर्मा ने बताया कि भरमौर उपमंडल से 69 लोगों के कोरोना वायरस से संबंधित नमूने लिए गए थे जो कि अब तक नेगेटिव पाए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि रविवार को भी 30 लोगों के नमूने लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट 2 दिन के भीतर प्राप्त हो जाएगी।