वैज्ञानिक विश्लेष्ण के अनुसार अगर 80% से ज्यादा लोग मास्क पहनेंगे तो तो कोरोना सक्रमण रुक जायेगा

भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिंक सलाहकार ने एक प्रकाशित शोध के आधार पर भारत सरकार को घर में मास्क बनाने की मैन्युअल दी है . शोध के अनुसार अगर 80% से ज्यादा लोग मास्क पहनेंगे तो इसी वक़्त कोरोना सक्रमण पूरी तरह से रुक सकता है. उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि मास्क तभी प्रभावी है जब उनके उपयोग के साथ हाथों को नियमित रूप से अल्कोहल आधारित सेनेटाइजर या साबुन और पानी से साफ रखें.

उन्होंने यह भी कहा की मास्क पहनना उन लोगों के लिए तो बहुत ही जरूरी है जो घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रहते हैं.

वैज्ञानिंक सलाहकार द्वारा दी गयी मैन्युअल से घर पर ही कैंचीं, कपडे और सिलाई मशीन से आसानी से मास्क बनाये जा सकते हैं.