रोजाना24,चम्बाः कर्फ्यू के दौरान सोसल मीडिया में पुलिस द्वारा लोगों को पीटते,मुर्गा बनाते व गाली गलौच करते तो बहुत देखा होगा लेकिन आज हम आपको पुलिस का दूसरा चेहरा भी दिखाते हैं जिसे देखकर लोग यकीन करते हैं कि पुलिस आम जनता के हितों की रक्षा के लिए ही है.
वाक्या गत दिवस का है जब भरमौर उपमंडल के दिनका गांव के करण कुमार नामक युवक ने थाना प्रभारी भरमौर के नितिन चौहान के मोबाइल पर दवाई लाने के लिेए भरमौर मुख्यालय तक वाहन लाने की अनुमति चाही जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि कर्फ्यू का पालन करते हुए आप घर पर रहें हम आपको दवाई घर पर पहुंचा देंगे.करण कुमार ने थाना प्रभारी को दवाई का नाम लिखकर भेज दिया.लोकिन दवाई भरमौर के कैमिस्टों के पास उपलब्ध न हुई.तो उन्होंने यह दवाई चम्बा से मंगवाकर उनको मुहैया करवा दी.
पुलिस के इस सहयोग से लोगों व पुलिस के बीच की खाई को कम करने का कार्य किया है. एस एचओ नीतिन चौहान ने कहा कि लोगों की सुरक्षा उनके घर पर रहने में ही है.उनकी आवश्यक सेवाओं के लिए हम कार्य कर रहे हैं.