एसडीएम भरमौर मनीष सोनी…..
भरमौर 30 मार्च.. जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कोरोनावायरस के संभावित संक्रमण से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा एक और बफर क्वारंटीन केंद्र स्थापित किया गया है उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण से निपटने के लिए भरमौर के राधा स्वामी सत्संग भवन मे 70 बिस्तरों का प्रावधान किया गया है| इस भवन में 35 बिस्तर पुरुषों के लिए तथा 35 बिस्तर महिलाओं के लिए उपलब्ध करवाये जा रहे हैं|
उपमंडला अधिकारी नागरिक ने कहा कि भरमौर में अब तीन बफर क्वारंटीन केंद्र स्थापित किए गए हैं इन तीनों केंद्रों में सुचारु व्यवस्था के लिए तीन नोडल अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है, साडा सामुदायिक भवन में सब डिविजनल आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर अनिल गर्ग नोडल अधिकारी होंगे और यात्री निवास भवन भरमौर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक तथा राधा स्वामी सत्संग भवन भरमौर में सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉ सतीश कपूर की देखरेख में इन केंद्रों का संचालन किया जाएगा |
उपमंडल अधिकारी नागरिक ने इन तीनों नोडल अधिकारियों को इन केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं के लिए जरूरी साजो सामान व स्वास्थ्य संबंधी अन्य जरूरतों को समय रहते उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश जारी किए |
उप मंडला अधिकारी नागरिक ने बताया कि भरमौर मुख्यालय के सार्वजनिक स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव सुनिश्चित बनाया गया |