अवहेलना : प्रशासन के निर्देशों के बावजूद बाधित सड़क को देखने तक नहीं गए लोनिवि के अधिकारी.

रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में हिमपात के कारण आज कई सड़क मार्ग बंद रहे.सम्पर्क मार्गों को छोड़ दें तो चम्बा भरमौर सड़क को दोपहर बाद बहाल कर दिया गया.वहीं खड़ामुख होली मार्ग पर भी यातायात ठप्प रहा.सुबह गरोला खड़ामुख सड़क मार्ग गरोला के समीप अवरुद्ध सड़क मार्ग को तो खुलवा कर निश्चिंत हो गई.

लेकिन दोपहर बाद करीब तीन बजे गरोला होली सड़क मार्ग पर ज्यूरा नामक स्थान पर चट्टाने दर तने से सड़क मार्ग फिर अवरुद्ध हो गया.जिस कारण सड़क के दोनों ओर यात्री व निजि वाहनों की कतारें लगनी शुरू  हो गईं.लोग यह सोच कर इंतजार करने लगे कि लोनिवि के अधिकारी सड़क मार्ग खुलवाने के लिए किसी को भेजेंगे.लेकिन घंटा भर इंतजार करने के बाद भी भी कोई नहीं पहुंचा.इस दौरान वहां पूर्व जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य भाजपा नेता चमन शर्मा भी वहां पहुंचे जिन्होंने भी लोनिवि अधिकारियों को सड़क मार्ग खुलवाने के लिए फोन कॉल किया लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई.जब विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया तो रोजाना24 ने इस संदर्भ में अतिरिक्त दिला दंडाधिकारी भरमौर को लोगों की इस समस्या से अवगत करवाया.जिस पर उन्होंने तुरंत लोनिवि अधिशाषी अभियंता भरमौर को कार्यवाही को निर्देश दिए.लेकिन शाम सात बजे तक कोई कर्मचारी व मशीनरी सड़क मार्ग खुलवाने के लिए मौके पर नहीं पहुंची लिहाजा कुछ लोगों को वापिस लौटना पड़ा तो कुछ लोगों को वहीं आसपास के गांवों में रात्रि आश्रय लेने के लिए बाध्य होना पड़ा.

गौरतलब है कि बाधित स्थल पर छोटे यात्री व निजी वाहनों के अलावा चम्बा से होली दा रही परिवहन निगम की बस भी यहीं फस गई व बस के यात्रियों को भी आसपास के गांव में शरण लेनी पड़ी.सड़क मार्ग अवरुद्ध सड़क मार्ग से परेशान लोगों ने कहा कि गनीमत यह रही कि कोई गम्भीर रूप से घायल या बीमार मरीज को होली से चम्बा नहीं रैफर किया गया अन्यथा उसे तो लोनिवि की लापरवाही के कारण यहीं प्राण त्यागने पड़ते.उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग बहाल करना विभाग का कर्तव्य है जिसके लिए लोगों को विभाग को सूचित करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन यहां तो बार बार सूचित करने के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है. 

लोनिवि के इस रवैये से तो यही प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारी असंवेदशील ही नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकरियों के निर्देशों को भी नहीं मानता.