रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : आज दिनांक 03/07/ 2020 को राजकीय महाविद्यालय भरमौर में एक भारत श्रेष्ठ भारत का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी थीम केरल राज्य की संस्कृति व इतिहास व सामाजिक मूल्योंं पर आधारित रही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय भरमौर के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ लेखराज रहे.मुख्यातिथि ने केरल राज्य की लोक संस्कृति व इतिहास पर छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी.डॉक्टर लेखराज ने सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी और उन्होंने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना एक राज्य से दूसरे राज्य से जोड़ने के लिए कड़ी का काम करेगी और विद्यार्थियों को एक दूसरे की संस्कृति भाषा आदि सीखने को मिलेगी.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य ललित शर्मा ने इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्देश्य व उसका विद्यार्थियों को बौद्धिक स्तर ऊंचा होने पर जानकारी दी.
कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता करवाई गई.जिसमें डॉ संदीप शर्मा व आचार्य प्रेम व बालक राम ठाकुर ने निर्णायकों की भूमिका अदा की.कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में वंदना व कृतिका की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया दूसरे स्थान पर दो टीमों रामपाल व सुषमा सहित ऋतिका और निशा की टीम रहीं और तृतीय स्थान विशाल व विकास की टीम रही.इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृतिका ने हासिल किया दूसरे स्थान पर वैशाली रही और तीसरे स्थान पर वंदना रही.
कार्यक्रम में आचार्य बालक राम ठाकुर ने सभी छात्र छात्राओं को सम्पूर्ण स्वच्छता की शपथ दिलाई.