रोजाना24,चम्बा : भरमौर में मिली एक और खंडित शिव प्रतिमा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चम्बा ने किया निरीक्षण.
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भगवान शिव की प्रतिमाओं के खंडित होने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं.17 फरवरी को लाहल नामक स्थल न पर प्रतिमा खंडित होने की घटना के बाद अब ग्राम पंचायत हड़सर के सांदी नामक स्थान पर प्रतिमा खंडित होने का मामला प्रकाश में आया है.लगातार प्रतिमाओं के खंडित होने पर क्षेत्र के लोगों की भी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.लोगों ने मुखायमंत्री, पुलिस अधीक्षक से लेकर भरमौर प्रशासन तक से मामले की जांच करने की गुहार लगाई है.मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला पुलिस भी सक्रिय हो गई है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चम्बा व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने आज सांदी नामक स्थान पर खंडित प्रतिमा स्थल का दौरा कर जांच की.
पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने कहा कि स्थानीय लोगों के ब्यानों के आधार पर यह प्रतिमा काफी समय से खंडित थी.माना जा रहा है कि सीमेंट से बनी यह प्रतिमा वर्षा व बर्फ के कारण क्षरित हो गई है.पुलिस ने टूटी प्रतिमा के बचे हिस्से को वहां से हटा दिया है.
लाहल में टूटी प्रतिमा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मामले में अभी जांच जारी है.पुलिस स्थानीय लोगों के अलावा विभिन्न कम्पनियों में कार्यरत कामगारों के बे न भी दर्ज कर रही है.उन्होंने कहा कि कामगारों के वैरिफिकेशन का कार्य सामन्य रूप से चल रहा है.सर्दियों में काम बंद होने के बाद वापिस लौट रहे कामगारों का वैरिफिकेशन किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि घटना की बारीकी से जांच चल रही है.