रोजाना24,चम्बा : शीतकालीन अवकाल वाले स्कूलों में शामिल जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तमाम स्कूल आज 17 फरवरी से खुल जाएंगे.
शिक्षा सत्र शुरू होने से पूर्व शीतकालीन अवकाश पर गए अध्यापक व छात्र भी लौट रहे हैं.उधर रावमापा भरमौर प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने कहा है कि सभी विद्यार्थी शिक्षा सत्र के पहले दिन से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं क्योंकि बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए कुछ नये टिप्स अपडेट दिए जाएंगे व अभ्यास में मदद भी की जाएगी.
उधर श्री जय कृष्ण गिरि पब्लिक हाई स्कूल भरमौर के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने अभिभावकों व विद्यार्थियों से जल्द कक्षाओं मैं पहुंचने की अपील की है.उन्होंने कहा कि शीतकालीन छुट्टियों के बाद अक्सर छात्र छात्राएं मार्च माह तक दाखिले करवाने पहुंचते हैं.तब तक काफी पाठ्यक्रम पूरा किया दा चुका होता है.चूंकि एफए -1 परीक्षाएं मार्च के अंत या अप्रैल माह के शुरू में ही होंगी इसलिए सभी छात्र छात्राएं समय पर स्कूल पहुंचें.रावमापा होली के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि इस समय मौसम भी साफ है व सड़कें भी दुरुस्त हैं ऐसे में सभी छात्र छात्राएं नई कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया शुरू करें.जिन छात्र छात्राओं ने किताबें नहीं ली हैं वे किताबें भी प्राप्त करें.पाठ्य क्रम जल्द शुरू होने से बच्चों को सीखने के लिए ज्यादा समय मिलेगा.
गौरतलब है कि क्षेत्र में कल सत्रह फरवरी को नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा तो वहीं 18 फरवरी से बाहरवीं कक्षा की जिला स्तरीय प्री बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं जोकि 25 फरवरी तक चलेंगी.जिसमें विज्ञान संकाय के सभी विषय जबकि अन्य संकाय के अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी.उपायुक्त चम्बा ने इस परीक्षा को अति आवश्यक बताया है.