भरमौर व पांगी में 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी बाहरवीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं.

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी में जमा दो की विज्ञान संकाय व अंग्रेजी विषय की परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी की गई है.जिसमें 18 फरवरी 2020 को फिजिक्स(भौतिकी),20 फरवरी को कैमस्ट्री(रसायन),22 फरवरी को बायोलॉजी(जीव विज्ञान)24 फरवरी को गणित व 25 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं होंगी.

रावमापा भरमौर प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि सभी जमा दो कक्षाओं के सभी विद्यार्थी इसे अतिआवश्क समझें.उन्होंने कहा कि विज्ञान संकाय (मैडिकल,नॉन मैडिकल) के सभी विषयों की परीक्षा होगी जबकि अंग्रेजी विषय की परीक्षा जमा दो के सभी संकाय के छात्राओं-छात्रों के लिए अनिवार्य है.

उप शिक्षा निदेशक (उच्च) चम्बा ने इस संदर्भ में भरमौर व पांगी के सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को प्री बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट भेज दी है.परीक्षा सम्बंधित प्रश्न पत्र सम्बंधित स्कूलों को भेजे जा चुके हैं.प्री बोर्ड की परीक्षा को इसलिए भी अनिवार्य बनाया गया है क्योंकि इसके परीक्षा परिणाम की सूचि को स्कूल के परीक्षा परिणाम रजिस्ट्र में दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में छात्रों के रिकॉर्ड को जांचा जा सके. इसके अलावा उपायुक्त चम्बा ने भी इन परीक्षाओं के परिणाम की सूचि भी मांगी है.

प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने जमा दो के सभी विद्यार्थियों को पूरी तैयारी के साथ समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.