लोनिवि को अतिरिक्त उपायुक्त की शाबाशी.

रोजाना24,चम्बा : अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने आज सलूणी- लंगेरा सड़क की बहाली का संघनी से आगे जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संघनी से आगे जम्मू कश्मीर की सीमा तक जाने वाली सड़क से बर्फ हटाने में जुटी लोक निर्माण विभाग की टीम की कार्यशैली की सराहना की।  उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लोक निर्माण विभाग का सलूणी  मंडल जिस मुस्तैदी के साथ इस महत्वपूर्ण सड़क को बहाल करने में जुटा है वह काबिले तारीफ है।  गौरतलब है कि यह समूचा क्षेत्र जम्मू के डोडा,  किश्तवाड़ के साथ सटा है और यहां सर्दियों के दिनों में बर्फबारी भी खूब होती है। ऐसे में सड़क मार्ग ही एक ऐसा साधन है जिससे गांववासी अपने आपको शेष विश्व के साथ आवागमन के लिए जोड़ पाते हैं । 

इस मौके पर उनके साथ एसडीएम सलूणी विजय कुमार और सलूणी पंचायत समिति उपाध्यक्ष योगराज गौतम भी मौजूद रहे। 

उधर,  लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी शर्मा ने बताया कि करीब तीन चौथाई  संपर्क मार्गों को बहाल कर दिया गया है। बहाली का काम जारी है।