रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : ग्रामीण खेलों के लिए प्रसिद्ध पठानकोट जिला के मलिकपुर का प्रसिद्ध ‘पेंडू खेल मेला और हॉकी टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू हो रहा हैै. यह मेला गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम, मलिकपुर,पठानकोट में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा.
मलिकपुर गांव खेल कमेटी के सौजन्य से आयोजित हो रहे इस खेल मेले में पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर राज्य की टीमें भी इस टूर्नामेंट मे भाग लेंगी.
मलिकपुर गांव कमेटी प्रधान हरप्रीत सिंह हैपी ने बताया कि यह खेल मेला युवाओं को नशे से दूर रखने के मकसद से आयोजित किया जाता है.पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाये जाने के लिए ऐसे प्रयास गांव स्तर से ही शुरू किए जाने होंगे.उन्होंने कहा कि मेले की तैयारियां लगभग मुकम्मल कर ली गई हैं और उन्होंने पूरी उम्मीद जताई कि यह टूर्नामेंट पूर्ण रूप से सफल रहेगा ।उन्होंने इलाका वासियो से अपील कि वह इस टूर्नामेंट में पूरे उत्साह से भाग लें.