आरकेपी के निशुल्क शिविर में 150 लोगों ने उठाया चिकित्सीय जांच का लाभ.

रोजाना24,पठानकोट :- राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद के अखिल भारतीय संयोजक श्री सतीश जैन ने कर्मचारी दल पंजाब के अध्यक्ष एस सलविंदर सिंह लधूपुर के सहयोग से आरएसडी जुगियाल में इस 229वें निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

आरएसडी हेडक्वाटर के एसई नरेश महाजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

शिविर में 150 लोगों की चिकित्सीय जांच की गई.इस दौरान उन्हें आवश्यक दवाइयां मुफ्त दी गईं.शिविर में डॉ अनिल गर्ग,डॉ सुमित सिंह व डॉ गणेश कुमार ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की व वर्मा पैथ लैब द्वारा निशुल्क मैडिकल टैस्ट किए गए.आरकेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश शर्मा ने इस अवसर पर पहुंचे सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व डॉ अनिल गर्ग और डॉ सुभाष वर्मा के योगदान की भी प्रशंसा की.

 इस अवसर पर चेयरपर्सन गौ सेवा संगठन सीपी डेहरीवाल अनुपम गंडोतरा,भलाई होंडा के प्रबंध निदेशक सौरभ बहल,गुरू नानक गुरूद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष सुन्दर नगर पठानकोट एस एच एस काहलों विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पहुंचे.शिविर में आरकेपी राष्ट्रीय प्रैस सचिव समीर गुप्ता,सचिव मोहिंदर सैनी सहित बीके बलविंदर, श्री रणबीर सहगल, एर तरुणवीर सिंह और डॉ नीरू शर्मा आदि भी उपस्थित थे.