रोजाना24,चम्बा : प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को लेकर युवा किसान विकास मंच के कलाकारों ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र की विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत प्रीणा व राड़ी के ग्रामीणों को गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी.
फोक मीडिया के कलाकारों ने बताया कि बागवानो को सामयिक तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए एम- किसान योजना प्रारंभ; की गई है, जिसके अंतर्गत 7,68,774 किसानों का पंजीकरण किया गया है. इस योजना से बागवानों को अपनी समस्याओं का तत्काल समाधान प्राप्त करने में सुविधा हो रही है.
प्रतिकूल मौसम या प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से फल उत्पादकों को बचाने के लिए सेब,आडू, प्लम, नींबू प्रजातीय फलों को 110 विकास खंडों में मौसम आधारित पुनर्गठित फसल बीमा योजना के तहत लाया गया है|
ओला अवरोधक जाली लगाने पर मिल रहा है अनुदान. कलाकारों ने बताया कि गत 2 वर्षों में ओला अवरोधक जाली लगाने पर 23.64 करोड रुपए खर्च कर लगभग 85.51 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को इसके अंतर्गत लाया गया है
इस योजना के तहत बागवानों को एंटी हेल नेट स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जा रही है इस योजना में इस वर्ष बजट 20 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
पहाड़ी गीत संगीत के माध्यम से उन्होंने लोगों का जहां एक और मनोरंजन किया वहीं दूसरी और पहाड़ी गीत के माध्यम से बेटी है अनमोल व नारी सशक्तिकरण तथा स्वच्छता पर सु णी लियां _ सुणी लियां गला दो चार, गंदगी फैलाणी होंदे बीमार, हाल कियां सुणाना दिला मेरिया – दुख होर नी पाणा जानी मेरिया गीत गाकर संदेश दिए|
नुक्कड़ नाटक ढोंगी बाबा के माध्यम से भी उन्होंने सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करके जागरूक किया.
युवा किसान विकास मंच के कलाकार पंकज, खेप सिंह, हिमांशु शर्मा, तिलक राज, कृष्ण कुमार, दीप कुमार, अरुण महाजन, मीनाक्षी, आरती सोनी, ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समा बांधा.इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रीणा की प्रधान वीना देवी, सचिव सुरेंद्र कुमार, काकू राम सहित अन्य ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे.इन लोगों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी योजनाओं का घर द्वार पर जानकारियां हासिल हो रही हैं जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं|