रोजाना24,चम्बा : हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए.ग्रेडिंग प्रणाली के अनुसार फेल न करने की व्यवस्था को बदलने के बाद आठवीं व नवम् कक्षाओं में कई छात्र छात्राएं अनुतीर्ण भी हुए.
इस दौरान स्कूलों में शिक्षा संवाद भी आयोजित किए गए.शिक्षा संवाद में अध्यापकों अभिभावकों ने बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.प्रथम से नवम् कक्षाओं की परीक्षा में सातवीं कक्षा तक सभी स्कूलों के बच्चे पास घोषित किए गए जबकि आठवीं व नवम् कक्षाओं में कई स्कूलों में विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए.शिक्षा संवाद में अभिभावकों व अध्यापकों ने बच्चों के अनुतीर्ण होने की वजह ग्रेडिंग प्रणाली को माना.उनका मानना था कि बच्चों को बिना पढ़े ही अगली कक्षा में बिठाने की आदत डाल दी गई है जिस कारण बच्चों की आधारभूत शिक्षा ही खराब हो चुकी है.छठी कक्षा में पहुंच चुके कई विद्यार्थियों को वर्णमाला तक का ज्ञान नहीं है.
खंड स्रोत समन्वयक गरोला सुशील शर्मा बताते हैं कि सभी स्कूलों में शिक्षा संवाद आयोजित किए गए हैं.हालांकि इस संवात में अभिभावकों की उपस्थिति बहुत कम रही लेकिन इसके बावजूद बहुत से अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई से लेकर कई सवाल लेकर स्कूल पहुंचे थे.
रावमापा दुर्गेठी व गरोला में छठी से नवम कक्षा तक सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.रावमापा होली में आठवीं कक्षा में 07 व नवम्बर कक्षा में 19 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए.रावमापा चन्हौता में आठवीं कक्षा में 03 व नवम् कक्षा में 08 विद्यार्थी फेल हुए.रावमापा उल्लांसा में आठवीं कक्षा में 11 व नवम् कक्षा में 17 विद्यार्थी फेल हुए.रावमापा रुणुहकोठी में नवम् कक्षा में 16 विद्यार्थी फेल हुए.रावमापा लामू में नवम्बर कक्षा में 03 विद्यार्थी फेल हुए.रावमापा औरा में आठवीं कक्षा में 02 व नवम् कक्षा में 08 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए.रावमापा मांधा में आठवीं कक्षा में 08 विद्यार्थी फेल हुए.रावमापा पूलन में नवम् कक्षा में 09 विद्यार्थी फेल हुए.रावमापा चोबिया में आठवीं कक्षा में 03 व नवम् कक्षा में 09 विद्यार्थी फेल हुए.रावमापा खणी में आठवीं में 01 व नवम् में 14 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए.रावमापा भरमौर (कन्या) में आठवीं व नवम् कक्षा में 05-05 छात्राएं अनुतीर्ण हुईं.रावमापा भरमौर में आठवीं कक्षा में 02 व नवम् कक्षा में भी 02 ही छात्र अनुतीर्ण हुए.
श्री जय कृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल भरमौर में छठी कक्षा में प्रज्जवल प्रथम व आरुषी द्वित्तीय स्थान पर रहे.सातवीं कक्षा में विशेष जसवाल प्रथम व अर्पिता दा वित्तीय स्थान पर रहे.आठवीं कक्षा में नताशा प्रथम व वैष्णवी द्वित्तीय स्थान पर रहे.नवमी कक्षा में खुशबू प्रथम व आरती द्वित्तीय स्थान पर रहे.
रावमापा भरमौर में छठी कक्षा में उज्जवल प्रथम व निखिल द्वित्तीय स्थान पर रहे.सातवीं कक्षा में साहिल प्रथम व प्रिंस द्वित्तीय स्थान पर रहे.आठवीं कक्षा में गोविंद प्रथम व तुषार द्वित्तीय स्थान पर रहे.नवम् कक्षा में नवजोत प्रथम व नवीन द्वित्तीय स्थान पर रहे.
रावमापा (कन्या) में छठी कक्षा में अंगिका प्रथम व मन्नत द्वित्तीय स्थान पर रहे.सातवीं कक्षा में कविता प्रथम व बेबी द्वित्तीय स्थान पर रही.आठवीं कक्षा में दिव्या भारती प्रथम व भवानी द्वित्तीय स्थान पर रही.नवम् कक्षा में ज्योति प्रथम व भानू प्रिया द्वित्तीय स्थान पर रही.
रावमापा खणी में छठी कक्षा में ममता प्रथम व साक्षी चौहान द्वित्तीय स्थान पर रहीं.सातवीं कक्षा में साहिल प्रथम व अंशिता द्वित्तीय स्थान पर रहे.आठ वी कक्षा में अंकिता प्रथम व प्रिया द्वित्तीय स्थान पर रहे.नवम् कक्षा में मुस्कान प्रथम व रोहित द्वित्तीय स्थान पर रहे.
इस अवसर स्कूल प्रधानाचार्यों प्यार सिंह चाढ़क,प्रकाश चंद भारद्वाज,कुलदीप ठाकुर,जगपाल चौहान,रमेश शर्मा,विनोद कुमार ने कहा कि शीतकालीन अवकाश समाप्त होते ही सब छात्र छात्राएं स्कूल में लौटें.ताकि शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू हो सके.