रोजाना24,मंडी : हिप्र के मंडी जिला के थाना सरकाघाट के अंतर्गत समाहल गांंव की बुजुर्ग महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने अभियोग संख्या 184/19 दिनाँक 09.11.2019 को धारा 147,149,452,435,355,427 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत पंजीकृत किया है.अभद्र व्यवहार करने वाले 21 (14 पुरुष व 07 महिला) लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर आज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय ने 21 मेें से 17 आरोपितों को तीन दिन का पुलिस रिमांड में भेज दिया है.जबकि अन्य चार आरोपितों को कल 11 नवम्बर को न्यायालय में पेश किया जाएगा.अधीक्षक मंडी के अनुसार मामले की निष्पक्षता के साथ जांच शुुुरू कर दी गई है.
उधर पीड़ित महिला की बेटी तृप्ता देवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपनी बुजुर्ग मां को समाहल गांव में रहने के लिए नहीं भेजेंगीं क्योंकि वहां इन्हें जान से मार डालने का खतरा है.उन्होंने कहा कि उनकी मां पर ऐसा कलंक लगाया गया है जिसका घाव सारी उम्र दर्द देगा.उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि वे अपनी मां के लिए कुछ भी नहीं कर पा रहीं.
मामले में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब गिरफ्तार आरोपितों के समर्थन में करीब 200 लोग पुलिस थाना का घेराव करने निकल पड़े.हालात को बिगड़ते देख प्रशासन ने पुलिस थाना सरकाघाट के इस संवेदनशील क्षेत्र में धारा144 लागू कर दी गई है.