ग्रांम पंचायत का बाधित निर्माण कार्य पुलिस हस्ताक्षेप से हुआ आरम्भ.

रोजाना24,चम्बा : विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत सचूईं में निर्माणाधीन सराय भवन के कार्य में स्थानीय निवास ने अड़ंगा डाल रखा था जिस कारण कार्य तीन वर्षों से अटका हुआ था.जिस पर पंचायत प्रधान ने पुलिस अधीक्षक चम्बा से मामले में सहायता मांगी.

पंचायत प्रधान अंजना कुमारी ने कहा कि मलकौता गांव के बीच भरमाणी माता मंदिर है.सामुदायिक प्रयोग के लिए यहां करीब दो बिस्वा भूमि मौजूद है.गांव के लोग सामुदायिक आयोजन यहां पर करते हैं.ग्राम पंचायत ने वर्षा व बर्फवारी के दौरान सुविधा प्रदान के लिए इस स्थान पर सराय निर्माण करवा रही थी लेकिन गांव के ही व्यक्ति जैसी राम निर्माण कार्य में अड़ंगा लगा रखा था.जिस पर पंचायत ने पुलिस में शिकायत की थी.पुलिस ने आज मौके पर पहुंच कर आरोपित से कार्य में अड़ंगा लगाने की वजह पूछी तो वह कोई वजह न बता सका.पुलिस ने आरोपित से के ब्यान दर्ज किये जिसमें उसने कहा कि उक्त भूमि पर उसका कोई हक नहीं है व वह निर्माण कार्य में कोई अड़चन नहीं डालेगा.इस दौरान मौके पर गांव के कई वरिष्ठ नागरिक भी पहुंचे जिन्होंने कार्य अड़ंगा डालने वाले व्यक्ति को आड़े हाथों लिया.

पंचायत प्रधान अंजना कुमारी ने पुलिस अधीक्षक चम्बा डॉ मोनिका का सहयोग के लिए आभार जतातेे हुए कहा कि पुलिस अगर इसी प्रकार संस्थाओं की सहायता के लिए आगे आती रहे तो विकास कार्यों में बेवजह बाधा पहुंचाने वाले लोगों को सबक सिखाया जा सकता है.