पंचायत,लोनिवि,एडीएम,विधायक के पास नहीं हुई सुनवाई तो एडीसी से गुहार लगाई.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दर्जनों गांव आज भी सड़क सुविधा से अछूते हैं जिनमें ग्राम पंचायत बजोल,उलांसा,खणी यहां तक कि भरमौर के गांव भी शामिल हैं.गांव के लोग सरकार व प्रशासन से सड़क निर्माण की कई बार मांग कर चुके हैं.लेकिन इन्हें आश्वासन थमाए जा रहे हैं.

ग्राम पंचायत खणी के वाहलो व लमणौता गांव के लोग भी इस सड़क के अभाव में परेशान हैं.वाहलो गांव के राजीव,साहिल,अनुज ने गत दिवस एडीसी चम्बा को ज्ञापन सौंप कर उनकी सड़क समस्या हल करने की मांग की.इन युवाओं ने कहा कि गांव में बीस परिवार रहते हैं जोकि 30 हजार पेटी सेब का उत्पादन कर रहे हैं.गांव का सेब उत्पदन औसत पूरे जिला में सबसे अधिक है.इतना अधिक सेब उत्पादित करने के बाद इसे मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग तो दूर घोड़ा मार्ग तक नहीं है.इन लोगों ने कहा कि वे स्वयं व मजदूरों के माध्यम से सेब की पेटियों को पीठ पर लाद कर दो से तीन किमी सड़क मार्ग तक पहुंचा रहे हैं.जिस कारण सेब को समय पर मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे.फलस्वरूप सेब खराब हुआ जा रहा है.

युवाओं की आवश्यक मांग पर अतिरिक्त उपायुुक्त चम्बा ने भरमौर प्रशासन को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए हैं.उपायुक्त के   निर्देशों  पर आगे कितनी कार्यवाही होती है यह तो बाद की बात है.लेकिन यहां यह बताना भी जरूरी है कि गांव के लोग सड़क निर्माण की मांग को पंचायत,लोनिवि, एडीएम भरमौर,विधायक के समक्ष भी उठा चुके हैं.जिस पर उन्हें सड़क निर्माण का आश्वासन तो मिला लेकिन सड़क नहींं मिली.लोनिवि का कहना है कि सड़क मार्ग निर्माण का कार्य सड़क मार्ग में उपयुक्त होने वाली निजि भूमि के मालिकों के कारण लटका हुआ है.अगर यह लोग सड़क के लिए भूमि दे देते हैं तो कार्य हफ्ते भर पूरा  हो जाएगा.