6 सितम्बर को मणिमहेश यात्रा का जायजा लेंगे स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार !

रोजाना24,चम्बा : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार 6 सितम्बर को श्री मणिमहेश यात्रा का लेंगे जायजा.

जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में गत सप्ताह हुए भारी बारिश के कारण  प्रंघाला नाले में भारी बारिश के कारण जो पुल बह गया था उसका निर्माण जल्द ही किया जाएगा विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि बारिश के दौरान श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को इस नाले में भारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा लिहाजा अब इस नाले में ढाई करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से वैली ब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाएगा

विधायक कपूर ने ने प्रशासन के साथ प्रंघाला नाले का भी दौरा किया और मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के  अधिशासी अभियंता इंदर सिंह उत्तम को जल्द पुल की डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए।  विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि 6 सितंबर को माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेदा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री विपिन सिंह परमार श्री मणिमहेश यात्रा के पुख्ता प्रबंधों का भी जायजा लेंगे उसके उपरांत विपिन सिंह परमार पटी नाला में हिमुडा के द्वारा निर्मित कम्युनिटी सेंटर कम कमर्शियल कंपलेक्स भवन का भी लोकार्पण करेंगे और भरमौर उपमंडल की दूरदराज ग्राम पंचायत कुगती से पालमपुर बाया टांडा  सुलह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को भरमौर बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे इस दौरान वे लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे

विधायक जिला लाल कपूर ने भरमाणी रोपवे मार्ग का माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से सितंबर माह के  प्रस्तावित भरमौर मंडल के दौरे के दौरान आधारशिला रखने की भी बात कही। मिनी सचिवालय में विधायक जियालाल कपूर ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को उनके समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देश जारी किए इस मौके पर अतिरिक्त जिलाधिकारी भरमौर पीपी सिंह उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी खंड विकास अधिकारी मोहिंदर सिंह ठाकुर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंदर सिंह उत्तम विशेष रुप से मौजूद रहे।