31 अगस्त को होगा भरमौर में कुश्ती दंगल,लाखों रुपये होंगे ईनाम .

रोजाना24,चम्बा : भरमौर में 24 अगस्त से शुरू होंगी खेलें,31 को होगी कुश्ती .

ग्राम पंचायत भरमौर द्वारा जन्माष्टमी से शुरू होने वाली भरमौर जातरों के दौरान वॉलीबाल व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया जा रहा है.विजेताओं के लिए नकद ईनाम भी रखे गए हैं.मेला आयोजन कमेटी अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत कार्यकारी प्रधान भरमौर अजय शर्मा ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने व युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए स्थानीय जातरों के दौरान वॉलीबाल व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया जा रहा है.वॉलीबाल के विजेता को 15 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये ईनाम दिया जाएगा.बैडमिंटन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग की विजेता टीम को 41 सौ व उपविजेता को 31 सौ रुपये बनाम दिया जाएगा.सिंगल वर्ग में विजेता को 31 सौ व उपविजेता को 21 सौ रुपये ईनाम दिया जाएगा.

अंडर 16 आयु वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता विजेता टीम को 31 सौ व उपविजेता को 21 सौ रुपये ईनाम दिया जाएगा.वहीं इसी आयु वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल मुकाबलों के विजेता को 21 सौ व उपविजेता 11 सौ ईनाम दिया जाएगा.खेलें 24 अगस्त से शुरू होंगी जबकि खिलाड़ी 23 अगस्त तक अपना पंजीकरण पंचायत सचिव के पास करवा सकते हैं.

इस दौरान हिप्र कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भारद्वाज ने पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर चौरासी परिसर में होने वाली कुश्ती को भारतीय शैली में करवाने की अपील की.ओम प्रकाश ने कहा कि दिल्ली,हरियाणा व जम्मू के अखाड़ों के पहलवानों को इस दंगल में आमंत्रित करें  जिससे वे भारतीय शैली की कुश्ती के गुर अन्य पहलवानों को भी रुबरू करवा पाएंगे.जिस पर पंचायत ने कहा कि वे इस बारे जरूर पहल करने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा कि जातरों के दौरान 31 अगस्त को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.जिसके विजेता को 51 हजार रुपये व उपविजेता को 31 हजार नकद ईनाम दिया जाएगा.