रोजाना24,चम्बा : एनएच 154 ए के पास से उखाड़े गए पुराने घराट के बाद बने प्लाट पर ब्लॉक कांग्रेस भरमौर की चढ़ी त्योरी.
भरमौर उपमंडल में इन दिनों सियासी नूरा कुश्ती चल रही है.पूर्व विधायक एंव वन मंत्री पर सियासी आरोप लगाने वाले मौजूदा विधायक पर अब कांग्रेस दल भी निशाने साध रहा है.एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदस्यों सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने एक खबर का हवाला देते हुए विधायक जिया लाला कपूर पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग,पंचायत मार्ग को क्षतिग्रस्त करने के आरोपों के साथ साथ बिना अनुमति शहतूत का पेड़ काटने का भी आरोप लगाया है.पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमित भरमौरी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर,महासचिव मोहिन्दर शर्मा,सचिव विजय कुमार,संजय कुमार,कमलेश ठाकुर,राम प्रसाद,सतीश शर्मा किसान कांग्रेस के राज्य समन्वयक सुरेश ठाकुर आदि ने कहा कि पुराना बस अड्डा के पास हो रहे इस निर्माण कार्य से सचूईं गांव,पर्वतारोहण विभाग कार्यालय,गैस एजेंसी,आदि को जोड़ने वाला पैदल मार्ग तोड़ दिया गया है.निर्माण कार्य से निकले मलबे को सड़क के किनारे डंप करके सड़क मार्ग को संकरा कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि न तो प्रशासन व न ही वन विभाग इस पर कोई कार्यवाही कर रहा है.उन्होंने कहा कि अगर सड़क किनारे रखे मलबे के कारण कोई दुर्घटना घटती है तो प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा.और भरमौर कांग्रेस इसके विरोध में प्रदर्शन व चक्का जाम करेगी.
उधर इस बारे में वन मंजलाधिकारी सन्नी वर्मा ने कहा कि शहतूत का पेड़ निजि भूमि में था नियमानुसार भूमिमालिक जिसे काटने हक रखता है जिसके लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है.
वहीं विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि भरमौर के सब लोग जानते हैं कि जिस घराट की भूमि पर कांग्रेस नेता शोर शराबा कर रहे हैं वह उनके परदादा की थी जिस पर अब हमारे व चाचा का संयुक्त रूप से हक है. अपनी पर भूमि उसका कोई हिस्सेदार कुछ भी कर रहा हो तो इसमें कांग्रेस को क्यों समस्या हो रही है.उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिर्फ और सिर्फ तुच्छ राजनीति कर रहे हैं.वे बस चर्चा में रहने के लिए मुझ पर बे मतलब व तथ्यहीन ब्यान जारी कर रहे हैं.