रावमापा चूड़ी ने रोका होली का विजयी अभियान,खो खो में हारा रावमापा होली.

रोजाना24,चम्बा : होली में चल रही अंडर 19 स्कूली छात्राओं की क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में आज खेल के सभी फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमे कबड्डी,वॉलीबाल व बैडमिन्टन की प्रतियोगिताएं रावमापा होली ने जीतीं लेकिन खो खो में उनके क्लीन क्वीन मिशन पर रावमपा चूड़ी की टीम ने पानी फेर दिया.कड़े संघर्ष भरे  मैच में चूड़ी ने होली को हरा कर विजेता शील्ड हासिल कर ली.प्रतियोगिता में होली की टीम ने किसी भी टीम को टिकने नहीं दिया.चार में से तीन मुकाबले जीत कर वह आलराऊंड बेस्ट टीम की शील्ड की हकदार बन गई है.

प्रतियोगिता में महिला कुश्ती में पहली बार प्रदर्शन के तौर पर मुकाबले करवाए गए जिसमें 50 किग्रा वर्ग में कन्या रावमापा भरमौर की खुशबू  पहले स्थान पर रही जबकि रावमापा होली की पल्लवी दूसरे स्थान पर रही.

53 किग्रा भार वर्ग में कन्या रावमापा भरमौर की स्वेता पहले स्थान पर व रावमापा भरमौर की आयूशी दूसरे स्थान पर रही.

55 किग्रा भार वर्ग में रावमापा भरमौर की ममता पहले स्थान पर रही जबकि कन्या रावमापा भरमौर की महक दूसरे स्थान पर रही.57 किग्रा भार वर्ग में रावमापा भरमौर की सपना प्रथम रही.

वहीं 65 किग्रा भार वर्ग में रावमापा भरमौर की आरती ने पहला स्थान हासिल किया.

इस दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.प्रतियोगिता में लोक नृत्य मुकाबला कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर ने जीता.जबकि रावमापा होली की टीम दूसरे स्थान पर रही.

समुहगान प्रतियोगिता में रावमापा भरमौर पहले स्थान पर व कन्या वमापा भरमौर दूसरे स्थान पर रहा.

भाषण प्रतियोगिता में रावमापा भरमौर पहले स्थान पर व रावमापा होली दूसरे स्थान पर रहा.

एकलगायन में रावमापा भरमौर पहले स्थान पर रावमापा होली दूसरे स्थान पर रहा.

क्षेत्रीय खेल प्रभारी यशपाल नांगला ने कहा कि आज सभी खेलों,सांस्कृतिक व प्रदर्शनी कुश्ती के मुकाबले समाप्त हो गए हैं.प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल के स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा.वहीं निर्णायक अध्यापकों व खिलाड़ियों ने भी अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया.उन्होंने कहा कि कल 19 जुलाई को प्रकियोगिता का समापन होगा.