अभावों के बावजूद जनजातीय युवकों ने उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ परीक्षा.

रोजाना24,चम्बा : यूजीसी की नेट परीक्षा में भरमौर क्षेत्र विवेक कुमार व नरेश कुमार ने जेआरएफ श्रेणी हासिल की है.विवेक कुमार ने हिन्दी व नरेश कुमार राजनीतिक शास्त्र विषय में यह परीक्षा पास की है.दोनों ने स्नातक तक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय भरमौर में की है.विवेक व नरेश की उपलब्धि की सूचना मिलते ही भरमौर में खुशी की लहर दौड़ गई है.उनकी इस उपलब्धि से महाविद्यालय प्रवक्ताओं के सीने भी गर्व से चौड़े हो गए हैं प्रवक्ता बालक राम ठाकुर ने बताया कि बीते वर्ष भी इस महाविद्यालय से पास आऊट हुए योगेश ने नेट जेआरएफ की परीक्षा पास की थी.रोजाना24 से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में गुणात्मक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है विवेक,नरेश व योगेश की उपलब्धि नेयह साबित कर दिया है.विवेक कुमार पुत्र माधो राम गांव पूलिन के रहने वाले हैं उन्होंने हिन्दी विषय में स्नात्कोतर तक शिक्षा हासिल की है. घर की आर्थिक दशा खराब होने के बावजूद उनके पिता ने उन्हें दैनिक कामकाज या रोजगार अपनाने के बजाए उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया.उनके प्रयासों से विवेक कुमार आज यह परीक्षा पास करने सफल रहे.

वहीं दूर दराज की ग्राम पंचायत बड़ग्राम के नरेश कुमार दो बार नेट व तीन बार नेट जेआरएफ परीक्षा पास कर चले हैं.सरकार अब दोनो को आगामी दो वर्ष की पढ़ाई के लिए 25 हजार प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान करेगी जबकि उसके आगे तीन वर्ष के लिए यह बढ़कर 28 हजार रुपये हो जाएगी.दोनों युवकों को महाविद्यालय में प्रवक्ता की नौकरी आसानी से मिल सकती है.

भरमौर महाविद्यालय में ढांचागत अव्यवस्थाओं को देखते क्षेत्र के युवकों द्वारा हासिल की जा रही उपलब्धियां बहुत बड़ी हैं.सरकार अगर गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने में गम्भीरता दिखाए तो हजारों अभावों में शिक्षा ग्रहण कर रहे जनजातीय क्षेत्रों के युवा भी शेष विश्व के परीक्षार्थियों से भी मुकाबला कर सकते हैं.जैसा कि विवेक व नरेश ने कर दिखाया है.