रोजाना24,चम्बा : रावमापा कूंर में आज अंडर 14 आयु वर्ग की स्कूली छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगताओं का आज समापन हो गया.प्रतियोगिता का समापन जिला प्रारम्भिक खेल समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेश्वर सूर्य ने किया.
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाडियों व अध्यापकों को प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी.इस दौरान उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज बैडमिंटन व एथलेटिक्स के फाइनल मुकाबले खेले गए.
बैडमिन्टन में रावमापा औरा ने डीएवी भरमौर को हराकर प्रतियोगिता का फाइनल जीता.इससे पूर्व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर ने खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर ने डीएवी भरमौर को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया.कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में रावमापा औरा की खिलाड़ियों ने रावमापा रणूहकोठी की टीम को हराया.वॉलीबाल प्रतियोगिता में रामापा पंजसेई ने रामापा लाहल को परास्त कर खिताब जीता.वहीं शतरंज प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय शठली ने ट्रॉफी जीती.
600 मी दौड़ में रावमापा खणी की मोनिका ने पहला स्थान हासिल किया जबकि रावमापा औरा की छात्रा प्रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया,400 मी,200 मी व 100 की दौड़ में रावमापा औरा की खिलाड़ियों का ही दबदबा रहा.
वहीं शॉटपुट में रामापा पंजसेई की स्नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया.
एथलेटिक्स व ऑलराऊंड बेस्ट की ट्रॉफी रावमापा औरा की खिलाड़ियों को मिला.प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाड़ियों व अध्यापकों के लिए पंचायत प्रधान कल्पना शर्मा ने धाम खिलाकर रुखस्त किया.
प्रितयोगिता के समापन समारोह में रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क,सहित खेल प्रशिक्षकों पवन शर्मा,विकास ठाकुर,चम्पा देवी,ओमेंद्र,संजय कुमार आदि ने भी भाग लिया.