प्री जनमंच में विभिन्न मामलों से संबंधित 31 आवेदन पत्र हुए प्राप्त .

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के ग्राम पंचायत प्रंघाला व हड़सर  में प्री जनमंच कार्यक्रम के तहत 33 विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 21 मांगे तथा 12 शिकायतों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। अधिकांश समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों को जल्द निपटारे हेतु निर्देशित किया गया व मांगों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। तहसीलदार भरमौर केशव राम की अगुवाई में आयोजित  प्री  जनमंच कार्यक्रम में 42 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी जारी किए । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मैं 13 पात्र किसानों को पंजीकृत किया गया गए व 26 परिवार नकल  भी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम के दौरान 7 गर्भवती महिलाओं व 20 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई इसी प्रकार से एक इंतकाल भी दर्ज किया गया व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनकल्याण से जुड़ी हुई योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक किया गया ।लोगों की मुख्य मांग में हड़सर से टांडा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा सेवा को आरंभ करना प्रमुखता से उठाया गया तथा सठली खुंड संपर्क मार्ग का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए और जलधार स्वामी मंदिर में बिजली का प्रावधान सुनिश्चित बनाया जाए ।ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि सारण नामक स्थल मेंं पौधारोपण कार्य कर उसे हरित क्षेत्र में विकसित किया जाए। इसके अतिरिक्त लोगों ने हड़सर पंचायत में अनोठी धार से सांदी तक ग्रामीणों के खेतों को सॉयल कंजर्वेशन के तहत संरक्षित किया जाए ताकि  भूस्खलन पर रोकथाम लगाई जा सके। इस कार्यक्रम में  पंचायतों के जनप्रतिनिधि गण  व विभिन्न विभागों के अधिकारी  सहित ग्रामीण लोग  भी मौजूद रहे।