रोजाना24,चम्बा : भरमौर तहसील के अंतर्गत लोगों को भूमि से सम्बंधित दस्तावेज बनवाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं.करीब एक माह से लघु सचिवालय भरमौर स्थित राजस्व विभाग के कम्पयूटर विभाग भूमि से सम्बंधित जमाबंदी आदि दस्तावेज नहीं बना पा रहा है.बताया जा बताया जा रहा है कि इसके सॉफ्टवेयर में दिक्कत आ गई है.सचिवालय से लोगों को पटवार खानों में भेजा जा रहा है तो पटवारी उन्हें वापिस सचिवालय भेज रहे हैं.ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं.भाजयुमो नेता शिव कुमार व देवदत्त शर्मा ने आज इस संदर्भ में तहसीलदार भरमौर को एक लिखित शिकायत पत्र देकर समस्या का शीघ्र हल करने की मांग की है.शिव कुमार व देवदत्त ने कहा कि महीने भर से लोगों टीवी सीरियल ‘ऑफिस ऑफिस’ की तरह दौड़ाया जा रहा है.
तहसीलदार केशव ने कहा कि सिस्टम को ठीक करवाने के लिए तकनीकी विभाग जो भेजा गया है जोकि कल 25 जून तक भरमौर पहुंच जाएगा.