रोजाना24,चम्बा :जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विकास पखरेटिया अब तहसील कल्याण अधिकारी के पद से लोगों की सेवा करेंगे.एचपीपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने उन्हें तहसील कल्याण अधिकारी भरमौर नियुक्त किया है.उन्होंने आज कार्यालय में अपना पदभार सम्भाल लिया है.
विकास पखरेटिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल चम्बा से जमा दो तक शिक्षा ग्रहण की है.जिसके उन्होंने बाद एनआईटी हमीरपुर से इलैक्ट्रोनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया है.
विकास पखरेटिया ने कहा कि सरकार ने जिस पद की जिम्मेदारी दी है वे उसका उत्तरदायित्व जिम्मेदारी से निभाएंगे.उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए सरकार कई योजनाएं बनाती है.जिन्हें वे लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे.उन्होंने कहा कि वे विभाग से सभी कर्मचारियों को एक परिवार की भांति एकजुटता से कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे.
कौन हैं विकास पखरेटिया ?
विकास पखरेटिया भरमौर मुख्यालय के साथ सटे गांव सचूईं से सम्बन्ध रखते हैं.उनके पिता रविन्द्र पखरेटिया विद्युत विभाग से सेवा निवृत कर्मचारी हैं.व आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनकराज पखरेटिया के छोटे भाई हैं.
विकास पखरेटिया भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए भी तैयारी कर रहे हैं.
हिमाचल में तीन युवकों ने यह परीक्षा पास की है.जिनमें चम्बा के हरिपुर से अनूप सिंह को पांगी व शिमला के करण पाठक को सांगला में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है.