यहां बिना बॉस्केट के बास्केटबाल व बिन गोलपोस्ट के सिखाए जा रहे हैंडबाल खेल.

रोजाना24,चम्बा :   राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में सुविधाओं का इस कदर अभाव है कि छात्राओं के खेलने के लिए न तो खेल मैदान है व न ही खेलों में उपयोग होने वाले उपकरण.

प्रदेश में पहली बार कन्याओं की खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.रावमापा होली में होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर की खिलाड़ी छात्राएं भी तैयारी कर रही हैं.लेकिन इन छात्राओं को खेलाभ्यास के लिए मैदान ही नहीं है.जिस कारण स्कूल के खेल प्रशिक्षक इन्हें चौरासी परिसर में लोगों की भीड़ में ही अभ्यास करवाने को मजबूर हैं.चौरासी परिसर में अक्सर स्थानीय लोगों,यात्रियों,श्रद्धालुओं व बच्चों की आवाजाही रहती है.जिस कारण अभ्यास करती खिलाड़िनों के कारण अन्य लोगों के चोटिल होने की सम्भावना बनी रहती है.वहीं चौरासी परिसर में न तो बास्केटबॉल के बास्केट व न ही हैंडबाल के गोल पोस्ट बने हैं जहां छात्राओं को वास्तविक खेल का अभ्यास करवाया जा सके.

छात्राओं को बिन खेल उपकरणों के अभ्यास करवाने से वे प्रतियोगिता में कहां तक टिक पाएंगी यह तो प्रतियोगिता में पता चलेगा.लेकिन स्कूल प्रबंधन भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा कि स्कूल के संसाधनों को देखते हुए छात्राओं को किन खेलों में भाग लेने के लिए तैयार किया जाए.

गौरतलब है कि स्कूल के पास अपना मैदान न होने के कारण अभ्यास की समस्या सामने आ रही है जबकि लोगों सा कहना है कि स्कूल प्रबंधन पास ही स्थित रावमापा भरमौर के स्कूल प्रबंधन से अभ्यास के लिए मदद मांग सकता है.अगर वहां से भी मदद नहीं मिलती तो हैलिपैड के खुले स्थान पर अपनी खिलाड़ियों को अभ्यास करवा सकता है.

उधर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद भारद्वाज ने कहा कि स्कूल के पास खेल मैदान के अभाव के कारण यह समस्या उत्पन हो रही है.उन्होंने कहा कि वे छात्राओं को खेल अभ्यास करवाने के लिए विकल्प तलाश कर रहे हैं.