संयुक्त सचिव की अगुवाई में केंद्र की अंतर मंत्रालय टीम करेगी भरमौर का दौरा !

रोजाना24,शिमला : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में सर्दियों के मौसम में अप्रत्याशित बर्फबारी व बारिश के चलते हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए भारत सरकार की अंतर मंत्रालय केंद्र की टीम संयुक्त सचिव केवी सिंह फ्रीडम फाइटर रिहैबिलिटेशन मामले की अगुवाई में बुधवार को भरमौर क्षेत्र का दौरा करेगी.जिसमें टीम के सदस्य ओपी गुप्ता निदेशक सेंटर्स वॉटर कमिशन, ओपी सुमन डेप्युटी डायरेक्टर पावर्, विपनेश शर्मा रीजनल ऑफिसर रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे होंगे। भरमौर उपमंडल के सभी विभाग नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत करेंगे.भरमौर प्रशासन इस दौरान शीतकाल हिमपात के कारण सड़कों,भवनों,पुलों,बिजली,उद्यान, कृषि क्षेत्र में तथा जान माल तथा अन्य  हुए नुकसान से व लोगों को आ रही कठिनाइयों से भी अवगत करवाया जाएगा।