सामान की तरह बीमार इन्सान को भी पीठ पर ही होना पड़ रहा वाहलो गांव के लोगों को.

रोजाना24,चम्बा : ग्राम पंचायत खणी व ग्रीमा के बीच बसे वाहलो गांव के लोग सड़क सुविधा के अभाव में परेशानियों का सामना कर रहे हैं.गांव के लोगों को गृह निर्माण सामग्री,राशन के अलावा अपनी सेब की फसल को सड़क तक पहुंचाने व वहां से ले जाने के लिए उसे पीठ पर होना पड़ता है.लेकिन समस्या यहीं तक सीमित नहीं हैं.गांव में किसी को बीमार या घायल होने की स्थिति में उसे भी पीठ पर लाद कर दो से तीन किमी दूर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है ताकि उसे अस्पताल तक पहुंचाया जा सके.

आज भी गांव सी एक बुजुर्ग महिला के बीमार होने पर उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों को पीठ पर उठाकर गरीमा गांव तक ले दाना पड़ा जहां से फिर निजि वाहन में अस्पताल पहुंचाया जा सका.गांव के लोगों ने कहा कि वर्षों से वे सरकार से सड़क निर्माण की मांग करते हैं लेकिन किसी ने उनकी सड़क निर्माण के लिए प्रयास नहीं किया.

उधर इस बारे लोनिवि अधिकारियों सा कहना है कि दियोकी से लमणौता,डुंडारड़ा,वाहलो गांवों के लिए सड़क मार्ग का कार्य शुरू हो चुका है.इसे शीघ्र हा पुरा किया जाएगा.

गौरतलब है कि वाहलो गांव के लिए प्रस्तावित सड़क मार्ग के लिए कुछ लोग भूमि देने से आनाकानी कर रहे हैं.जिसके लिए क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने उन भूमि मालिकों को सामुदायिक हित के लिए भूमि देने के लिए तैयार करने का प्रयास भी किया है.

अब देखना बाकि है कि इस गांव तक सड़क कब तक बन पाती है.