रोजाना24,शिमला : ऑनलाईन परिवार रजिस्टर की त्रुटियों को ठीक करवाने कि लिए 15 जून तक का समय.
हिमाचल प्रदेश में परिवार रजिस्टर 01 अप्रैल 2019 से ऑनलाईन हो चुके हैं.लेकिन लोगों द्वारा परिवार रजिस्टर में बहुत सी त्रुटियों को सरकार समक्ष लाया है.जिस पर उप सचिव पंचायती राज हिमाचल प्रदेश ने सभी विकास खंडों व जिला पंचायत अधिकारियों को 15 जून तक इन त्रुटियों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं.उप सचिव ने निर्देश दिए हैं कि सभी पंचायतों में पंचायत चौकीदार के माध्यम से परिवारों को परिवार रजिस्टर की त्रुटि ठीक करने के लिए सूचित किया जाए वहीं पंचायत घरों के सूचना पट्टों व सहज दृश्य स्थानों पर इस आशय की सूचना पत्र चिपकाए जाएं.
गौरतलब है कि सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर ऑनलाईन किए जाने के बाद इसमें पंचायत स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा व सभी इंद्राज कम्पयूटर के माध्यम से ही होंगे. अति आवश्यक परिस्थिति में प्राधिकृत अधिकारी का अनुमोदन करवाना पड़ेगा.
त्रुटियां सुधारने के बाद 16 से 30 जून तक ऑनलाईन परिवार रजिस्टर को जनता के सामने निरीक्षण के लिए रखा जाएगा.
परिवार के मुखियाओं को पंचायत घर में जाकर अपने परिवार रजिस्टर की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए इस मौके का लाभ उठाना चाहिए.