दसवीं की परीक्षा में इस सरकारी स्कूल ने दिया सौ फीसद सफल परिणाम .

रोजाना24,भरमौर : हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में राउवि घरेड़ ने सौ फीसदी सफलता हासिल की है.स्कूल के सभी 11 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए हैं.साहिल ने 540 अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया तो कविता 519 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.रावमापा उलांसा के कुल 26 में से 17 विद्यार्थी पास हुए जबकि 09 असफल रहे.साक्षी 514 अंकों के साथ स्कूल में प्रथम व आरती 504 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.रावमापा होली में कुल 55 में से 16 विद्यार्थी पास हुए 3 की कम्पार्टमेंट व 36 असफल रहे.शिवानी 590 अंक लेकर स्कूल में प्रथम रही.रावमापा खणी में कुल 51 में से 30 विद्यार्थी पास हुए जबकि 03 की कम्पार्टमेंट व 18 छात्र परीक्षा में असफल रहे.अंकित ने 606 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया जबकि आर्शया ने 586 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया.रावमापा कन्या भरमौर की कुल 33 छात्राओं में से 12 पास 05 की कम्पार्टमेंट व 16 अनुतीर्ण रहीं.आरूषी ने 518 अंक हासिल कर पहला व सुबह देवी ने 499 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया.राउवि सियूंर के 13 में से 11 छात्र पास हुए जबकि 02 छात्र परीक्षा में असफल रहे. लक्की शर्मा 634 अंकों के साथ प्रथम व अतुल 600 अंकों के साथ द्वित्तीय स्थान पर रहे.रावमापा चोबिया के कुल 34 में से 31 विद्यार्थी पास हुए जबकि 01 की कम्पार्टमेंट व 02 छात्र फेल हुए.राकेश कुमार 540 अंकों के साथ प्रथम व रितिका 506 अंकों के साथ दूसरे स्थान रहे.राउवि बड़ग्राम के कुल 26 में से 17 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि 04 की कम्पार्टमेंट व 05 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए.सूरज कुमार 494 अंक लेकर स्कूल में प्रथम व भुवेष 479 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.रावमापा भरमौर के कुल 33 में से 18 विद्यार्थी पास हुए जबकि 02 की कम्पार्टमेंट व 13 फेल हुए .निखिल ने 506 अंक हासिल कर स्कूल में पहला व अतुल ने 478 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया.रावमापा गरोला के कुल 48 में से 16 विद्यार्थी पास हुए जबकि 32  फेल हुए.गौरव ने 603 अंक हासिल कर स्कूल में पहला व शालिनी ने 520 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया.

उधर क्षेत्र के निजि स्कूलों में श्री जय कृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल के 16 में से 11 छात्र पास हुए जबकि 05 छात्र असफल रहे.शिवानी 608 अंकों के साथ स्कूल में प्रथम व आशा 604 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल के कुल 18 में से 12 छात्र पास हुए जबकि 06 छात्र असफल रहे.अदिति 604 अंक लेकर स्कूल में प्रथम रही जबकि कार्तिक 575 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.डीएवी पब्लिक हाई स्कूल भरमौर के कुल 12 में से 11 छात्र पास हुए जबकि 01 विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहा.स्कूल की अनन्य ने 655 अंक हासिल कर स्कूल में पहला व भरमौर उपमंडल में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि रितिका ने 636 अंकों के साथ स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया.आदर्श आधुनिक पब्लिक हाई स्कूल गरोला के कुल 09 में से 07 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि 02 छात्र अनुतीर्ण रहे. स्कूल की दिया चौहान ने 658 अंक हासिल कर भरमौर उपमंडल में पहला स्थान हासिल किया जबकि रितिका ने 546 अंक हासिल कर स्कूूूूल में दूसरा स्थान हासिल किया.

दिया चौहान भरमौर उपमंडल में प्रथम रही है.जबकि अनन्य दूसरे स्थान पर रही है.