रोजाना24,चम्बा : लोस चुनाव 2019 में ऐसे कुछ मतदान केंद्रों के नाम बदल गए हैं जहां पहले कभी विस व लोस चुनाव के दौरान मतदान हो चका है.इन मतदान केंद्रों में ज्यादातर उन स्कूलों में स्थित मतदान केंद्र हैैं जिनका अपग्रेड होने के बाद नाम बदल गया है .
निर्वाचन अधिकारी हरिकेश मीणा ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अधीन तथा रिटर्निंग ऑफिसर पुस्तिका 2019 के में वर्णित निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला चंबा में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूची में परिवर्तन किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि चुराह निर्वाचन क्षेत्र के तहत खजुआ मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिहाली -2 से बदलकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला खजुआ, मतदान केंद्र मंगलोआ को राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगलोआ से बदलकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला भराड़ा-1, मतदान केंद्र भराडवी को राजकीय प्राथमिक पाठशाला भराडवी से बदलकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला चरडा, मतदान केंद्र मउआ भरनी को राजकीय प्राथमिक पाठशाला मउआ से बदलकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरनी, मतदान केंद्र भगेईगढ़ को राजकीय उच्च पाठशाला भगेईगढ़ से बदलकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेईगढ़ , मतदान केंद्र चरोडी को राजकीय प्राथमिक पाठशाला चरोडी से बदलकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला रेला, मतदान केंद्र पलेही को राजकीय उच्च पाठशाला पलेही से बदलकर राजकीय माध्यमिक पाठशाला पलेही, मतदान केंद्र चकलू को राजकीय उच्च पाठशाला खेड़र से बदलकर राजकीय उच्च पाठशाला पद्धर , मतदान केंद्र सरूडा को राजकीय उच्च पाठशाला संधि से बदलकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधि ,मतदान केंद्र कुठेहड -2 को राजकीय माध्यमिक पाठशाला खावली से बदलकर राजकीय माध्यमिक पाठशाला खबाह, निर्वाचन क्षेत्र भरमौर के तहत मतदान केंद्र पालदा को राजकीय माध्यमिक पाठशाला सठली से बदलकर राजकीय उच्च पाठशाला सठली ,निर्वाचन केंद्र उलान्सा को राजकीय उच्च पाठशाला उलान्सा से बदलकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उलान्सा और निर्वाचन क्षेत्र डलहौजी के तहत मतदान केंद्र ककियाणा को राजकीय माध्यमिक पाठशाला ककियाणा से बदलकर राजकीय माध्यमिक पाठशाला भरुडी किया गया है