वर्षा व हिमपात पर भारी पड़ा होली का जोश .

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज होली पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.सुबह से वर्षा व हिमपात होने के बावजूद लोगों में होली का उत्साह कम नहीं हुआ.बच्चों से लेकर बड़ों तक रंगों के त्योहार होली का जोश सिर चढ़ बोल रहा था.

युवकों की टोलियां गली गली से निकल कर लोगों को रंग में सराबोर कर ही थी तो बच्चों की टोलियां रंग लगाने के लिए सड़क से निकलते किसी का भी लिहाज नहीं कर रहे थे.दिन भर होली खेलने के बाद बच्चों ने घर घर जाकर होली दहन के लिए भुने आवाज व सूखे मेवे का प्रसाद एकत्रित किया.स्थानीय बोली इसे ‘ट्हाडे’ कहा जाता है.

क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित एवं ज्योतिष ईश्वर दत्त शर्मा बताते हैं कि आज होलिका दहन का समय रात 8:59 बजे से आरम्भ है.उन्होंने कहा कि पुर्णिमा की समाप्ति व कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा के बीच के समय होलिका दहन फलदायी है.

भरमौर उपमंडल मैं होली मनाने के भी अपने अपने रंग व परम्पराएं हैं.एक ओर भरमौर मुख्यालय के आसपास होली मनाने के तरीके पर शेष भारत की ब्रज होली की छाप गहरी होती दिख रही है जिस कारण यहां पहले दिन होलिका दहन के बाद दूसरे दिन भी होली खेली जाएगी.ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि मुख्यालय में सैकड़ों सरकारी गैर सरकारी कर्मचारी देश के विभिन्न हिस्सों से तैनात हैं.जो अपनी परम्परा अनुसार होली का त्योहार सरकारी कैलेंडर के अनुसार मनाते हैं.अब इस वर्ग द्वारा होली मनाने की अपनी परम्परा ने जनजातीय क्षेत्र के लोगों की होली मनाने की परम्परा को लगभग पूरी तरह  बदल दिया है.हालांकि आज भी होलिका दहन के दिन होली खेलने का प्रचलन जारी है लेकिन इसमें सब लोगों की सम्लिप्ता नहीं रही है.

होलिका दहन के बाद क्षेत्र कल 21 मार्च को भी होली खेली जाएगी.