रोजाना24,चम्बा : 16 मार्च, जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा के दिशा निर्देश के अनुसार जनजातीय क्षेत्र भरमौर विधानसभा क्षेत्र 2 के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के खर्चों पर निगरानी हेतु विभिन्न टीमें गठित की गई है इन गठित टीमों में सहायक व्यय पर्यवेक्षक वीडियो सर्विलांस टीम वीडियो व्यूइंग टीम अकाउंटिंग टीम फ्लाइंग स्क्वायड टीम स्टेटिक सर्विलांस टीम की बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने की।
इन गठित 6 टीमों के प्रभारी व सदस्यों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने निर्वाचन नियमावली के गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण व आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि आयोग ने उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा निर्धारित की है इसके सही आकलन के लिए सभी उम्मीदवारों के खर्च का सही सही प्रमाणीकरण कर ब्यौरा प्रस्तुत करेंगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी भरमौर ने सभी टीमों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी से करने के भी आदेश दिए।
इन टीमों में प्रमुख रूप से सहायक व्यय पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार सहायक प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक भरमौर को जिम्मा सौंपा गया है इसी तरह से वीडियो सर्विलांस टीम के प्रभारी आरपी सिंह अधीक्षक होंगे साथ में एक वीडियो ग्राफर भी तैनात रहेगा वीडियो व्यूइंग टीम में कुलदीप ठाकुर प्रिंसिपल खणी व रविंद्र कुमार वरिष्ठ सहायक राजकुमार क्लर्क तैनात रहेंगे इसी तरह अकाउंटिंग टीम में ओम प्रकाश वरिष्ठ सहायक व रविंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
3 फ्लाइंग स्क्वायड भी गठित की गई है जिसमे प्रथम टीम के प्रभारी केशवराम तहसीलदार भरमौर दूसरी टीम के प्रभारी सतीश कपूर सहायक निदेशक भेड़ विकास भरमौर तथा तीसरी टीम के प्रभारी मनीष कुमार बीडीओ मैहला होंगे इन सभी अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व पुलिस पर्सनल तथा फोटोग्राफर भी तैनात रहेगा
स्टेटिक सर्विलांस टीम के प्रभारी डॉ प्रमोद शाह एस एम एस उद्यान व राजीव मिन्हास एसएमएस कृषि रहेंगे जिनके साथ पुलिस पर्सनल वीडियोग्राफी तैनात रहेंगे बैठक में निर्वाचन विभाग भरमौर के कर्मचारी भी मौजूद रहे