रोजाना24,चम्बा : शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 26 फरवरी के बाद फिर से कक्षाएं शुरू हो गई हैं.कक्षाएं शुरू होने के साथ ही अध्यापकों की कमी सामने आ गई है.प्रारम्भिक स्कूलों में यह समस्या एसएमसी अध्यापकों को नया अनुबंध न मिलने के कारण खड़ी हुई है.भरमौर क्षेत्र के कई स्कूल तो बिलकुल एसएमसी अध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं.एसएमसी अध्यापकों को अब तक कक्षाएं लगाने की अनुमति न मिलने के कारण इन स्कूलों में आधा माह बीत जाने के बाद भी कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं.जबकि अप्रैल माह में एसए 1 की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. ऐसे में प्रश्न यह है कि जब स्कूलों में पढ़ाने के लिए अध्यापक ही नहीं तो बच्चे परीक्षाएं कैसे दे पाएंगे.
एसएमसी अध्यापकों को नये शैक्षणिक वर्ष के लिए सेवा विस्तार के मामले में भी तकनीकी खामिया हैं गौरतलब है कि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में भी दो चरणों में स्कूल खुलते हैं जिनमें कम हिमपात वाले स्कूल पंद्रह फरवरी को व ज्यादा हिमपात वाले स्कूल 26 फरवरी से खुले हैं.जबकि शिक्षा विभाग एसएमसी अध्यापकों को नये सत्र के लिए सेवा विस्तार के लिए एक साथ ही आदेश जारी करता है जिस कारण ग्रीष्म कालीन अवकाश वाले स्कूलों के बच्चों को तो समय पर अध्यापक मिल जाते हैं लेकिन शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई एक माह व डेढ माह तक बाधित हो जाती है.
भरमौर व गरोला शिक्षा खंड के कुछ स्कूलों में एसएमसी अध्यापकों ने सरकार के आदेशों के बगैर भी कक्षाएं लगाने शुरू कर दिया है.उन्हें इस कार्य के लिए सरकार की ओर से कोई मानदेय मिलेगा या नहीं यह पक्का नहीं है.लेकिन यह अध्यापक नहीं चाहते कि बच्चों की पढ़ाई बाधित हो.
इस संदर्भ में प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक फौजा राम बताते हैं कि यह मामला सरकार से सम्बंधित है.सरकार जैसे व जब निर्देश देगी वे उनकी पालना करवाएंगे.
रावमापा खणी के प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर बताते हैं कि उनके स्कूल में फिजिक्स,कैमिस्ट्री,कॉमर्स,डीपीई,एल टी,शास्त्री,ड्राइंग टीचर के पदों पर एसएमसी अध्यापकों के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है लेकिन सरकार ने उन्हें अभी सेवा विस्तार नहीं दिया है जिस कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.इसी प्रकार रावमापा भरमौर में बायोलॉजी,गणित,टी जी टी आर्टस,मेडिकल की कक्षाएं एसएमसी अध्यापकों के सेवा विस्तार पर टिकी हैं.वहीं रावमापा पूलन में अंग्रेजी,गणित,हिन्दी, व कला जैसे महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई एसएमसी अध्यापकों के सेवा विस्तार पर टिकी हुई है.
इस सन्दर्भ में क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई में अध्यायों की कमी के कारण समस्या नहीं आने दी जाएगी.उन्होंने कहा कि एसएमसी अध्यापकों के सेवा विस्तार के लिए वे प्रदेश चुनाव आयोग,शिक्षा सचिवालय, व मुख्यमंत्री हिप्र से लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे उचित निर्णय आ जाएगा.