रोजाना24,चम्बा :चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पिछले 21 दिनों से बंद है.इन इक्कीस दिनों में इक्का दुक्का दिन ही छोटे वाहन चम्बा से भरमौर व होली तक पहुंच पाए हैं अन्यथा बग्गा,धरवाला,लोथल,त्रिलोचन महादेव,दुर्गेठी,लाहल आदि स्थानों पर हर रोज भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध ही रहा है.जिस कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अनेक कष्टों का सामना करना पड़ा है.सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण टैक्सी चालकों व बिना टैक्सी परमिट के वाहन चालकों की पौ बारह हो रही है.पिछले 21 दिनों से बग्गा भरमौर व होली सड़क मार्ग पर बसें न चलने के कारण टैक्सी चलक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं.भरमौर लौट रहे स्कूली बच्चों को जोखिम भरे हो चुके इस सड़क मार्ग को पार करवाना अभिभावकों की मजबूरी है.और टैक्सी चालक इस बात को भली भांति समझते हैं.जिस कारण रास्ते में फंसे लोगों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं.बग्गा से भरमौर तक तीन सौ रुपये प्रति सवारी,तो खड़ामुख से भरमौर के लिए सौ रुपये तक वसूले जा रहे हैं.एनएच प्रबंधन व एनएचपीसी के सुस्त कार्य के कारण इस मार्ग पर हर रोज आवाजाही करने वाले लोगों के साथ साथ जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.सड़क मार्ग में फंसे लोगों का कहना है कि इस अवैध वसूली को रोकने के लिए न तो पुलिस न प्रशासन कोई कार्य कर रहा है.ऐसे में खराब सड़क मार्ग से परेशान लोगों को टैक्सी चालकों की अवैध वसूली का भी सामना करना पड़ रहा है.कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि एनएच द्वारा किराए पर लगाई गई जेसीबी मशीन ऑपरेटर सुबह नौ से पांच तक धीमी गति से कार्य करते हैं.तो पांच बजे के बाद अगर कोई वाहन दलदल में फंस जाए तो उसे निकलने के पैसे ऐंठ रहे हैं.
लोगों ने सरकार से मांग की है कि अवरुद्ध सड़क मार्ग पर यात्रियों की सहायता के लिए भी विभागीय अधिकारियों की मौके पर तैनाती की जाए जो ऐसी लूट से लोगों से रक्षा व सड़क निर्माण की प्रगति पर भी नजर रखे.
इस संदर्भ में टिप्पणी पाने का प्रयास किया गया तो एनएच के अधिशाषी अभियंता दिवाकर पठानिया का मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया.