नूरपुर में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे,पुलवामा ब्लास्ट पर कार्यवाही की मांग.

रोजाना24,कांगड़ा :गत दिवस जम्मु कश्मीर के पुलवामा सीआरपी वाहन को विस्फोटक से उड़ाने की घटना के बाद देश के लोगों में पाकिस्तान व देश के भीतर ही छुपे आतंकियों के खिलाफ क्रोध बढ़ गया है.घटना के दूसरे ही दिन आज प्रदेश के विभिन्न भागों में लोगों ने आक्रोश रैली निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.कांगड़ा जिला के नूरपुर में बजरंग सेवादल,आर्य महाविद्यालय नूरपुर व स्थानीय युवाओं ने न्याजपुर से नूरपुर चौगान तक एक आक्रोश रैली निकाल भारत सरकार से पाकिस्तान व देश में ही शराफत का चोला ओढ़कर आतंकवादियों को शरण देने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की.

इस अवसर पर बजरंग सेवा दल अध्यक्ष मंजू क्षत्रीय,आदित्य,सभ्य लोहटिया,रवि बुलारा,अभिषेक,भभर,संजय,रोहित व नूरपुर कॉलेज के छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे.

इस अवसर पर मंजू क्षत्रिय ने कहा कि देश के 42 जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जाएगा व न ही सरकार को इस चुप बैठने दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि सरकार जल्द इस पर पाकिस्तान व देश के भीतर के आतंकियों के विरुद्ध सैनिक कार्यवाही करे.जबावी कार्यवाही पर देश की जनता सरकार के साथ खड़ी है.उन्होंने कहा कि देश के लाखों युवा सेना का सहयोग कर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने को उतारू हैं जिनमें बजरंग सेवा दल में सैकड़ों युवा भारत की सेना का सहयोग करने के लिए तैयार बैठे हैं.