रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के मुख्यालय में आज 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया.इस अवसर पर होटल गौरीकुंड में एक बैठक का आयोजन किया गया.भारतीय प्रेस परिषद द्वारा सुझाए गए विषय डिजिटल युग में पत्रकारिता आचार नीति व चुनौतियां पर भरमौर उपमंडल के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने परिचर्चा की और उन्होंने अपने बहुमूल्य विचार रखे परिचर्चा में तमाम पत्रकारों ने अपनी राय रखते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में प्रेस की आजादी व उच्च आदर्शों को कायम रखने के लिए कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है आज के डिजिटल युग में इन चुनौतियों से सामना करने के लिए पत्रकारों के ऊपर से विज्ञापन,सर्कुलेेेशन जैसे बोझ हटाए जाने की आवश्यकता है जबकि बेहतरीन नेटवर्किंग टूल का होना तो नितांत आवश्यक है .तभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बदलते परिवेश में चुनौतियों का सामना कर सकते हैं.
इस अवसर उप मंडल स्तरीय पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार उत्तम ठाकुर, दैनिक जागरण के मनोज ठाकुर,हिमाचल दस्तक के विनोद ठाकुर, दैनिक जागरण के होली से ओंकार डलैल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सुधीर वर्मा, दैनिक सवेरा के महिंद्र पटियाल तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी भरमौर खेम चौहान भी मौजूद रहे