विधायक ने मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों संग की भागदौड़.

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर उप मंडल में होटल गौरीकुंड से बाया सिविल हस्पताल  से सचूंई नाला  संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करवाया जाएगा इसकी जानकारी आज विधायक जियालाल कपूर ने संयुक्त निरीक्षण के उपरांत दी उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण पर एक करोड़ के करीब धनराशि खर्च होने की संभावना है निरीक्षण के उपरांत उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की भूमि चयन से संबंधित तमाम औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाए ताकि इस संपर्क मार्ग का कार्य जल्द आरंभ किया जा सके उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से जहां एक और भरमौर कॉलेज भवन के निर्माण में लागत में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर सिविल हॉस्पिटल के लिए बेहतरीन सड़क सुविधा उपलब्ध होगी इस मौके पर विधायक ने अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि होटल गौरीकुंड के पिछवाड़े की जमीन में अतिरिक्त विश्राम गृह के निर्माण की भी संभावनाएं तलाशी जाए ताकि भरमौर में यात्रियों को ठहरने की अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध हो सके इस अवसर पर अस्पताल का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि भरमौर के लोगों को अब दांतो के इलाज के लिए बाहरी क्षेत्रों की और रुख  नहीं करना पड़ेगा दांतो के लिए एक्स रे मशीन भी उपलब्ध करवा दी गई है यह वाक्य भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के  विधायक जियालाल कपूर ने सिविल हॉस्पिटल भरमौर में डेंटल मशीन की वर्किंग का जायजा लेने के उपरांत कहे उन्होंने कहा कि आप दांत के एक्स-रे की भी सहूलियत भरमौर में उपलब्ध करवा दी गई है डॉक्टर सूर्यदीप कौशिक ने ने बताया कि लगभग दो लाख रुपए से यह डेंटल चेयर भरमौर सिविल हॉस्पिटल को उपलब्ध कराई गई है इन उपकरणों के लगने के उपरांत अब दांत के मरीजों को भरमौर उप मंडल से दूसरे क्षेत्रों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा प्रदेश सरकार द्वारा घर द्वार पर ही अब यह सहूलियत प्रदान की गई है.