रोजाना24,चम्बा :- हिमाचल प्रदेश युंका प्रभारी एंव भारतीय युंका सचिव जगदेव गागा ने प्रदेश में पार्टी के लिए बेहतर कार्य करने वाले सचिवों व जिला प्रभारियों को युंका की प्रदेश कार्यकारिणी में महासचिव पर पदोन्त किया है.प्रदेश युकां की सूचि में चौब्बीस महासचिवों को शामिल किया गया है.जिसमें जनजातीय क्षेत्र भरमौर के सुरेश ठाकुर
भी शामिल हैैं.सुरेश ठाकुर इस समय युंका जिला नूरपुर के प्रभारी व प्रदेश सचिव के तौर पर कार्य कर रहे थे.युंका के लिए निरन्तर कार्य करने के लिए भारतीय युकां सचिव एवं प्रदेश युंका प्रभारी जगदेव गागा ने उन्हें यह पदभार सौंपा है.प्रदेश युंका अध्यक्ष मनीष ठाकुर,व पूर्व परिवहन मंत्री जी एस बाली ने पार्टी के लिए उनके बेहतरीन योगदान के लिए प्रदेश महासचिव पद के लिए नाम आगे बढ़ाया था.
सुरेश ठाकुर भरमौर क्षेत्र के खणी पंचायत से सम्बंध रखते हैं.महाविद्यालय भरमौर में एन एस यू आई की ओर से केन्द्रीय छात्र संघ के प्रेजिडेंट चुने गए और यहीं से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की जिसके बाद वे पंचायत समिति सदस्य,ब्लॉक युकां युंका अध्यक्ष,प्रदेश युंका सचिव के साथ साथ जिला युंका प्रभारी भी रहे हैं.उनके समर्थकों ने सुरेश ठाकुर को प्रदेश महासचिव पदभार सौंपने पर राहुल गांधी,जगदेव गागा,प्रदेश युंका अध्यक्ष मनीष ठाकुर,व जी एस बाली का आभार जताते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र के होनहार कार्यकर्ता को प्रदेश स्तर प्रतिनिधित्व देकर दीवाली का तोहफा दिया है.युंका कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुरेश ठाकुर के दिशा निर्देशों के से प्रदेश कांग्रेस को मजबूती व एकता मिलेगी.
यहां विशेष यह है कि सुरेश ठाकुर को ‘भरमौरी’ खेमे से अलग माना जाता है. ऐसे में सुरेश ठाकुर को पार्टी व कार्यकर्ताओं में प्रभाव जमाने के लिए भरमौरी से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी.
प्रदेश युंका ने आगामी लोस चुनावों में पार्टी प्रभाव बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यकारिणी विस्तार किया है.लेकिन देखना अब यह है कि इन चुनावों में पार्टी के लिए कौन कितना लाभ पहुंचाता है.