हवा में तैरते हैलिकॉप्टर पर चढ़ाकर बचाए गए वर्फ में फंसे युवक.

भरमौर :-भारतीय वायुसेना ने छ: दिनों बाद सकुशल  पहुंचाए रेती धार में फंसे युवक.

भरमौर में पिछले तीन दिनों से रेती धार की चार फुट वर्फ की चादर में फंसे युवकों की खबर ने हलचल मचा रखी थी.आज सुबह वायु सेना के बचाव दल ने चार घंटे के ऑपरेशन में तीनों युवकों को भरमौर मुख्यालय पहुंचा कर प्रशासन के हवाले कर दिया.तीनों युवकों को सामुदायिक अस्पताल भरमौर में स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया.काका राम नामक युवक की तबीयत कुछ खराब होने के कारण उसको ऑक्सीजन दी गई .युवकों के स्वस्थ होने पर पुलिस व वन विभाग ने उनके ब्यान दर्ज किये.

तीनों युवकों उपचार व ब्यान दर्ज करने के बाद उनके घर भेज दिया गया.

अतरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने प्रशासन की हैलीकॉप्टर की मांग को तुरंत पूरा किया जिस कारण समय रहते बचाव कार्य पूरा किया जा सका.उन्होंने कहा कि अगर एक दिन की और देरी हो जाती तो युवकों की जान पर बन सकती थी.

सेना के हैलीकॉप्टर ने युवकों की स्थिति पता लगाने के लिए भरमौर हैलिपैड से दो चक्कर लगाए लेकिन युवकों की स्थिति का पता नहीं चल पाया.जिसके बाद भरमौर से सियूंर पंचायत के ही अजय नामक युवक को हैलीकॉप्टर से ले जाया गया.जिसकी निशानदेही पर हैलीकॉप्टर को उन युवकों तक पहुंचने में मदद मिली.सेना क् बचाव दल ने अपने अनुभव व कुशलता का परिचय देते हुए खड़ी पहाड़ी पर फंसे युवकों को हवा में तैरते हैलीकॉप्टर में चढ़ाया. जिन्हें सकुशल भरमौर हैलिपैड पहुंचाया गया.

युवकों के भरमौर पहुंचने पर लोगों ने सरकार,वायुसेना,व भरमौर प्रशासन का अभाव व्यक्त किया है.लोगों का कहना है कि प्रशासन ने संवेदनशीलता से कार्य किया है जिस कारण इस बचाव अभियान को सफलता मिली है.