एसएमसी के तहत कला अध्यापकों को नियुक्त न किए जाने की नीति पर भड़के बेरोजगार कला अध्यापक.

रोजाना24,चम्बा -: एसएमसी के तहत शिक्षकों की भर्ती में कला अध्यापकों को शामिल न किए जाने पर बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने जताई आपत्ति.

प्रदेश सरकार ने एसएमसी के तहत अध्यापकों को नौकरी देने की अधिसूचना जारी कर दी है.लेकिन इस बार कला व पीईटी अध्यापकों को एसएमसी के तहत नियुक्ति नहीं करने का नोट लगाया गया है.

सरकार द्वारा कला अध्यापकों को एसएमसी के तहत नियुक्ति न देने पर भरमौर,गरोला व गैहरा शिक्षा खंड के बेरोजगार अध्यापक संघ ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है.छतराड़ी अश्वनी कुमार,कमलजीत,सुनील,लूणा के विंदेश कुमार,पुखरी के मनीष कुमार,सामरा के राणा,उलांसा के पवन कुमार,व साच के रमेश कुमार ने कहा कि सरकार अगर कला अध्यापकों को पीटीए के तहत तैनात नहीं करना चाहती तो उन्हें ट्रेनिंग क्यों करवाई गई थी.उन्होनें कहा कि सरकार अगर अपनी अधिसूचना को संशोधित कर कला अध्यापकों को एसएमसी के तहत नियुक्त नहीं करती तो संघ उच्च न्यायालय की शरण लेगा.इन अध्यापकों ने कहा सरकार कमीशन के तहत मात्र दो तीन पद भरती है जबकि एसएमसी के तहत भाई भतीजावाद की नीति पर काम कर रही है जो कि सहन नहीं किया जाएगा.