चम्बा के मूल्ख राज बने प्रदेश पैरामैडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार.

चम्बा -: हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईजीएमसी शिमला में तैनात सीनियर लैब टैक्नीशियन मूल्ख राज को प्रदेश पैरामैडिकल कांऊसिल का रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया है.वे इस पद पर तैनात विनोद चौहान,सहायक निदेशक,विकिरण सुरक्षा, की जगह लेगें.स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है.

मूल्खराज चम्बा जिला से सम्बंध रखते हैं.उनके रजिस्ट्रार बनने की सूचना मिलते ही चम्बा जिला में खुशी की लहर है.