कॉलेज में शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही विद्यार्थियों ने दिया धरना.

चम्बा -: राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.भरमौर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए छात्रों ने विरोध रैली निकाली.रैली की अगुआई करते हुए एबीवीपी जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में आधारभूत ढांचा न होने के कारण विद्यार्थियों को कक्षाएं लगाने के लिए कमरे तक नहीं हैं.लड़कियों के लिए शौचालय तक नहीं हैं.

छात्र छात्राओं ने इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन को कॉलेज भवन का निर्माण न करवाने के लिए जिम्मेदार मानते हुए नारेबाजी की.महाविद्यालय परिसर से लघु सचिवालय भरमौर पहुंच कर उन्होंने एडीएम भरमौर से मांगे पूरी करने की मांग की.

यही नहीं इस महाविद्यालय में आधार भूत सुविधाओं के अलावा खाली पदों के कारण भी पढ़ाई बाधित होती रही है.जिस कारण इस वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले काफी कम रही है.

एडीएम भरमौर पृथीपाल सिंह ने इसके तुरंत बाद महाविद्यालय का दौरा कर स्थिति का मुआयना किया.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए उन्होंने स्टोर रूम,प्रचार्य के कमरे को खाली करवा कर कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ समझौता नहीं किया जाएगा.महाविद्यालय के नये भवन निर्माण के प्रयास जारी हैं.उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही इस महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.