चम्बा -: घास काट रहे व्यक्ति को सांप ने काटा,चम्बा रैफर.
ग्राम पंचायत सचूईं के मलकौता गांव के रविन्दर को उस वक्त सांप ने डंस लिया जब वह गाय के लिए घास काट रहा था.ग्रामीणों ने उसे भरमौर अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया है.
खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा ने कहा कि साल के डंसने के बाद रविन्द्र कुमार को एंटी वैनम का प्राथमिक उपचार दिया गया है चूंकि इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं इस कारण उक्त व्यक्ति को चम्बा रैफर करना पड़ा है.गौरतलब है कि लोग भरमौर अस्पताल के लिए वर्षों से विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग करते आए हैं लेकिन पिछली सरकारों ने इस कबायली क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कभी संवेदनशीलता नहीं दिखाई.लोगों का कहना है कि मैजिक.कॉलेज से पास आऊट हुए नये नये चिकित्सकों को भरमौर क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया जाता है.यहां वे प्रैक्टिस कर आगामी विशेषज्ञता हासिल करने के लिए फिर से निकल लेते हैं.लोगों ने स्थानीय विधायक जिया लाल से मांग की है कि वे भरमौर,गरोला,व होली अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सकों की तैनाती करवाएं.