सोलन में शादी का झांसा देकर संबंध और ब्लैकमेलिंग का मामला, चंबा निवासी युवक गिरफ्तार

सोलन में शादी का झांसा देकर संबंध और ब्लैकमेलिंग का मामला, चंबा निवासी युवक गिरफ्तार

सोलन – हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक युवक पर सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। महिला पुलिस थाना सोलन में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जीरो एफआईआर के आधार पर सोलन में मामला दर्ज

महिला थाना सोलन को यह मामला पुलिस थाना मटौर, पंजाब से जीरो एफआईआर के रूप में प्राप्त हुआ था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच तेज करते हुए आरोपी को सोलन के देऊंघाट इलाके से गिरफ्तार किया।

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, फिर शादी का वादा

पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2023 में उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से मुकुल नामक युवक से हुई थी। दोस्ती गहरी होने के बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय भी लिया। आरोपी युवक चंबा का रहने वाला है और सोलन के देऊंघाट में किराए के मकान में रह रहा था।

शादी का वादा कर बनाए संबंध, फिर इनकार

आरोप के मुताबिक, युवक ने पीड़िता को सोलन बुलाकर अपने कमरे में शारीरिक संबंध बनाए और उसे शादी का आश्वासन दिया। लेकिन नवंबर 2024 में जब पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने यह जानकारी युवक को दी, तो उसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि बच्चा उसका नहीं है।

ब्लैकमेल और धमकी देने के भी आरोप

इतना ही नहीं, पीड़िता का कहना है कि इसके बाद आरोपी ने उसे धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मानसिक और शारीरिक शोषण की शिकायत पर पुलिस ने संजीदगी से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान के आधार पर उचित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

महिला सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और सोशल मीडिया पर बढ़ती धोखाधड़ी की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है। महिला थानों की भूमिका और त्वरित कार्रवाई ने पीड़िताओं को न्याय दिलाने में एक बार फिर अहम भूमिका निभाई है।