लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा टला, पूर्व सैनिक की जान बाल-बाल बची

भरमौर (चंबा)लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पट्टी नाले के पास सड़क निर्माण के लिए की जा रही ब्लास्टिंग के दौरान पूर्व सैनिक मोहर सिंह राजपूत की गाड़ी पर भारी पत्थर गिर गया, जिससे वाहन को नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। यदि संतुलन बिगड़ता तो वाहन गहरी खाई में गिर सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

ब्लास्टिंग के दौरान नहीं थी सुरक्षा व्यवस्था

घटना 7 मार्च 2025 की है, जब मोहर सिंह राजपूत माता के मंदिर से माथा टेकने के बाद अपने खेतों की ओर जा रहे थे। रास्ते में PWD कर्मचारियों ने उन्हें रोककर बताया कि आगे ब्लास्टिंग का कार्य चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने अपनी यात्रा रोक दी। करीब 15 मिनट बाद जब वे पुनः वहां से गुजरे तो कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। उन्होंने रास्ता साफ समझकर आगे बढ़ना शुरू किया, लेकिन तभी ब्लास्टिंग से गिरे एक बड़े पत्थर ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

अधिकारियों से शिकायत, मुआवजे की मांग

घटना के बाद मोहर सिंह राजपूत ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, भरमौर को शिकायत पत्र सौंपकर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की जांच और क्षति की भरपाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लास्टिंग क्षेत्र में कोई स्पष्ट चेतावनी संकेतक नहीं लगाया गया था और विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का भी अभाव था।

उन्होंने कहा कि यदि उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तो वह विभाग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए मजबूर होंगे। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है और भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।