चम्बा -: बादल फटने की घटना के बाद मीडिया के माध्यम से दुनिया के सामने आई भरमौर की ग्राम पंचायत औरा में हर दिन नई खामियां सामने आ रही हैं.लग रहा मानो सरकार ने विकास के रास्ते इस पंचायत के लिए बंद कर रखे हों.इसी पंचायत से देश की राजनीति में चमक रहे कांग्रेस नेता सुरजीत भरमौरी ने कहा कि औरा,गुवाड़ सुनकर के लिए तीन करोड़ की लागत से पेयजल योजना निर्माणाधीन थी.इस योजना का काम युनिग्रो नामक कम्पनी को सौंपा गया था.सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने कम्पनी के साथ कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा करने का अनुबंध किया था लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद यह योजना धरातल पर नहीं आई है फलस्वरूप लोगों को पानी के लिए तरल ना पड रहा है.प्रदेश युकां महासचिव सुरजीत भरमौरी ने कहा कि कम्पनी ने अनुबंध के अनुसार न तो समय पर कार्य किया वही मानकों के.पानी की पाईप को दबाने के बजाए खुले में छोड़ दिया गया है.उन्होंने कहा कि तियूला,गुवाड़ व सुनकर गांवों के लोग आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि मवेशियों के पानी के लिए तो समस्याएं बेशुमार हैं.उन्होंने कहा जनजातीय क्षेत्र में यह पंचायत विकास व मूल भूत सुविधाओं के मामले अन्य पंचायतों से बुत पीछे है.उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना को तुरंत पूरा न किया गया तो विभागीय अधिकारियों सहित लापरवाही के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को जनहित याचिका के माध्यम से कोर्ट में घसीटूंगा.
इस संदर्भ में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सहायक अभियंता शरती शर्मा ने कहा कि इस पेयजल योजना का शेष कार्य लूणा पुल के निर्माण पर टिका हुआ है.चूंकि पाईप लाईन पुल के ऊपर से गुजरेगी इसलिए इसका काम रुका हुआ है.उन्होंने कहा कि जहां पर पक्की चट्टानें हैं वहां पाईप लाईन पर एंकर ब्लॉक लगाए गए हैं.पुल का निर्माण होते ही लोगों को इस पेयजल योजना का लाभ मिलना आरम्भ हो जाएगा.
उधर इस संदर्भ में उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में अभी लाया गया है.लोग पानी के लिए पुल के निर्माण का इंतजार नहीं कर सकते इसलिए विभाग को इसका विकल्प ढूंढ कर पेयजल योजना का कार्य पुरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य करवाने वाले विभाग निर्माण कार्य की गुणवत्ता व समयावधि को नजरअदाज न करें क्योंकि इस जनजातीय उपमंडल में विकास कार्यों के लिए समयावधि सीमित है.
सुरजीत भरमौरी द्वारा उठाए मुद्दे व उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह की त्वरित प्रतिक्रिया से लोगों को जल्द ही पेयजल योजना का लाभ मिलने की आस अब बढ़ गई है.