हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, कई आरोपी चिट्टे के साथ गिरफ्तार

हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, कई आरोपी चिट्टे के साथ गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामलों में पुलिस ने एचआरटीसी बस और अन्य वाहनों से सफर कर रहे कई युवकों को चिट्टे (हेरोइन) के साथ पकड़ा है। इन घटनाओं में चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल के युवकों की संलिप्तता सामने आई है।

एचआरटीसी बस से चंडीगढ़ के युवक को पकड़ा

पुलिस की विशेष टीम ने किरतपुर-मनाली फोरलेन पर गरामोड़ा में नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी बस को रोका। तलाशी के दौरान बस में सफर कर रहे युवक ने सामान छिपाने की कोशिश की, जिससे पुलिस को शक हुआ। तलाशी लेने पर युवक के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

आरोपी की पहचान विवेक गोयल (निवासी सेक्टर 28, चंडीगढ़) के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि स्वारघाट थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

चंबा में एसआईयू टीम ने पंजाब के युवक को दबोचा

चंबा में एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लखदाता मंदिर के पास दबिश देकर विशाल शर्मा (23), निवासी उच्चा थड़ा, तहसील धारकलां, जिला पठानकोट (पंजाब) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5.670 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि युवक को सदर थाना चंबा पुलिस को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

नादौन में बस सवार युवक-युवती से 7 ग्राम चिट्टा बरामद

हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एचआरटीसी बस में सफर कर रहे 25 वर्षीय युवक और 24 वर्षीय युवती को 7 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। यह बस लुधियाना से हमीरपुर आ रही थी, जिसे मसेह खड्ड के पास रोका गया।

पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी घबरा गए, जिसके बाद तलाशी में हमीरपुर के गौड़ा निवासी आशीष गौतम (25) और एक 24 वर्षीय युवती के पास से चिट्टा बरामद हुआ। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

ऊना के युवक के पास से 10 ग्राम चिट्टा बरामद

पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत यातायात चेकिंग के दौरान चेतन शर्मा (निवासी अमलैहड़, डाकघर सुनकाली, तहसील घनारी, जिला ऊना) को 10 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया।

एसपी भगत सिंह ने जानकारी दी कि कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, और जांच जारी है।

नेरवा व्यापार मंडल ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने का ऐलान किया

नेरवा में व्यापार मंडल की बैठक में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरी चिंता जताई गई। व्यापार मंडल के प्रधान राजीव भीखटा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर इस गंभीर समस्या से लड़ना होगा।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही चौपाल उपमंडल में एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी वर्गों को शामिल कर नशे के सौदागरों के खिलाफ निर्णायक युद्ध लड़ा जाएगा।